कानपुर, फरवरी 15 -- कानपुर। चकेरी के अहिरवां में चोरों ने एक परचून की दुकान में सेंधमारी कर नकदी व सामान समेत करीब दो लाख का माल उड़ा ले गए। वारदात को अंजाम देने वाले पांच शातिर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। अहिरवां के सैनिक नगर निवासी मनोज कुमार सिंह दुसड़का पुलिया के पास परचून की दुकानदार है। मनोज ने बताया, वह शुक्रवार की रात दुकान बंद कर घर चले गये थे। इस बीच चोरों ने दुकान की दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुस गये। दुकान के गल्ले में रखे 12 हजार रुपये और पान मसाले व सिगरेट, चॉकलेट के पैकेट समेत 1.75 लाख का माल चोरी कर ले गए। दूसरे दिन शनिवार की सुबह दुकान पहुंचे मनोज ने जब अस्त-व्यस्त सामान देखा तो उनके होश उड़ गए। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वही...