कानपुर, दिसम्बर 7 -- जाजमऊ के गोशाला में चोरों ने खड़ी डीसीएम का तिरपाल काटकर उससे अंग्रेजी शराब की 60 पेटी पार कर दी। पीड़ित चालक घटना के समय डीसीएम में ही सो रहा था। सुबह जब वह सोकर उठा तो चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है। मूलरूप से बांदा निवासी दीपक राणा डीसीएम चालक हैं। वह जाजमऊ के गोशाला में किराए के मकान में रहते हैं। दीपक ने बताया कि शनिवार को लखनऊ से अंग्रेजी शराब की 454 पेटी लेकर कानपुर पहुंचा। रात होने के चलते होटल खाना लेने गया। खाना खाने के बाद गाड़ी में सो गया। सुबह 4:30 बजे जब दीपक जागा तो तिरपाल कटा हुआ था। जब उसने वाहन में रखी पेटियां चेक की तो उसमें से करीब 60 पेटी गायब थी। दीपक ने पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...