कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर , संवाददाता। कोडीन युक्त कफ सीरप खरीदकर बिना दस्तावेज के बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई का दौर लगातार जारी है। औषधि विभाग ने चकेरी ओमपुरवा के गज्जूपुरवा में मेसर्स आरएस हेल्थकेयर में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित सीरप की बोतलें बरामद की थी। नोटिस के बाद करीब 65 हजार सीरप का संतोषजनक जवाब न मिलने पर औषधि विभाग की निरीक्षक ने थाने में फर्म के प्रोपराइटर के खिलाफ मुकदमा कराया है। औषधि विभाग की निरीक्षक रेखा सचान की तहरीर के अनुसार जानकारी पर 15 अक्टूबर को औषधि विभाग की टीम ने ओमपुरवा गज्जुपुरवा में में मेसर्स आरएस हेल्थकेयर में दवा भंडारण पर फर्म में छापेमारी की थी। जहां पर कोडीन युक्त सीरप की 60271 बोतल और फेन्सीपिक टीपी सिरप की 4650 बोतल क्रय कर खरीदी गई थी। दवा भंडारण के अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर पाने पर फ...