कानपुर, नवम्बर 24 -- चकेरी। जाजमऊ में 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परीस्थितियों में घर से लापता हो गई। किशोरी की नानी ने पड़ोसी युवक पर अपहरण का आरोप लगाकर जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जाजमऊ निवासी वृद्धा के अनुसार उनकी 15 वर्षीय नातिन उनके साथ ही रहती है। बीती 18 नवंबर की शाम नातिन घर से बिना बताये चली गई। काफी देर होने पर जब किशोरी नहीं दिखी तो उसकी खोजीबीन की गई। लेकिन किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका। उन्हें जानकारी हुई कि पड़ोस में रहने वाला कुंदन किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर पर युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...