कानपुर, दिसम्बर 5 -- अहिरवां के शिवपुरी कच्ची बस्ती में है जर्जर पड़ा खाली घर इलाकाइयों के अनुसार भीख मांगकर गुजारा करता था युवक चकेरी। अहिरवां के शिवपुरी कच्ची बस्ती में शुक्रवार को जर्जर खाली पड़े मकान में एक युवक का शव पड़ा मिला। शव करीब एक हफ्ता पुराना है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी। वहीं इलाके लोगों के अनुसार मृतक भीख मांगकर गुजर बसर करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिये हैं। चकेरी के बीबीपुर निवासी रामशंकर सविता की पत्नी सुधा सविता के अनुसार उनका एक मकान शिवपुरी कच्ची बस्ती में है। यह काफी सालों से जर्जर अवस्था में हैं। सुधा ने बताया कि उस मकान में कोई नहीं रहता है। शुक्रवार सुबह वह मकान में पहुंची तो उन्हें दुर्गन्ध आई। अंदर ...