हाजीपुर, अप्रैल 24 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के चकेयाज में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने वीर कुंवर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में बाबू वीर कुंवर सिंह का कोई जोड़ नहीं था। सिंधिया, पटियाला समेत आठ-दस राजघराना ने अंग्रेजों का साथ न दिया होता तो 1857 में हीं भारत आजाद हो गया होता। वीर कुंवर सिंह के बताए रास्ते पर चलकर हीं देश को बचाया जा सकता है। देश तोड़ने के लिए विदेशी शक्तियां हिंदुओं को जाति में बांटने का षड़यंत्र कर रही है। जिसे हमें सचेत रहना पड़ेगा। कहा कि समाज में समरसता बनी रहे इसकी विशेष चिंता हमें करनी पड़ेगी। लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह को भारत रत्न दिए ...