चंदौली, दिसम्बर 9 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर में बीते सोमवार की देर रात पुलिस ने दो बाइक सवार गांजा तस्कर को दबोच लिया। इस दौरान आरोपी युवकों के पास बरामद बोरी से आठ बंडल 16 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग चार लाख बताई जा रही है। पुलिस ने बिहार से गांजा की खेप पहुंचने पर कार्रवाई की। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। चकिया कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसमें खासकर बिहार से आने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में बीते सोमवार की देर रात सूचना मिली कि बिहार से गांजा खेप लेकर दो युवक बाइक से चकिया गांधी नगर में पहुंच रहे है। इसकी जानकारी होने पर गांधी नगर में बाइक सवार गांजा तस्करों क...