चंदौली, नवम्बर 25 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित सबसे व्यस्त शमशेर ब्रिज पर आयेदिन जाम लगने से नगर के लोग परेशान है। इसी क्रम में सोमवार की दोपहर 12 बजे ब्रिज पर जाम लग जाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। इससे वाहन सवार काफी परेशान दिखे। वहीं वाहन सवार रेंगकर गुजरते रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन को कोसते नजर आये। चकिया नगर के शमशेर ब्रिज पर रोजाना लगने वाला जाम अब स्थानीय लोगों के लिए अभिशाप बन चुका है। लेकिन सोमवार का नजारा सबसे भयावह रहा। जाम में स्कूल के बच्चे, मरीज, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, महिलाएं और दोपहिया चालक जाम में फंसे रहे। इधर पुलिस प्रशासन जाम हटाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ। तैनात पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद तो दिखे, लेकिन ट्रैफिक को सुचारू कराने की कोई ठोस रणनीति न होने से स्थिति और बिगड़ती चल...