मोतिहारी, मई 30 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि ई-शक्षिा कोष पोर्टल पर मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित छात्रों की संख्या की प्रवष्टिि नहीं किए जाने पर विभाग ने सख्ती दिखायी है। पीएम पोषण योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने चकिया व पताही प्रखंड के सात-सात वद्यिालय के प्रधानाध्यापकों का एक दिन का वेतन कटौती करते हुए दो दिनों में स्पष्टीकरण सौंपने की मांग की है। डीपीओ ने पूछा है कि विभागीय नर्दिेश के बावजूद मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्चित बच्चों की संख्या ई-शक्षिा कोष पोर्टल पर आपके द्वारा प्रवष्टिि नहीं की जाती है। जबकि, प्रत्येक कार्य दिवस को अपराहन 03:00 बजे तक मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित छात्रों की संख्या ई-शक्षिा कोष पोर्टल पर अपडेट करने का नर्दिेश है। डीपीओ ने दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। स...