प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज। चकिया में सड़क की ड्रिलिंग कर भूमिगत केबिल बिछाने के दौरान आरसीसी सड़क धंस गई। इस घटना के बाद मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। दर्जनों घरों की जलापूर्ति बाधित हो गई है। जल निगम और नगर निगम ने सीवर लाइन और सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। रविववा को पूरी रात सड़क मरम्मत का काम होता रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली विभाग का ठेकेदार तीन दिन पहले भूमिगत केबल बिछाने के लिए अतीक अहमद के टूटे घर के सामने की सड़क पर कुछ-कुछ दूरी पर मशीन से खोदाई करा रहा था। इस दौरान मशीन से सड़क के नीचे सीवर लाइन में लीकेज हो गया। सीवर लाइन के पानी के रिसाव से सड़क के नीचे की मिट्टी धीर-धीरे धंसने लगी। शनिवार से ही सड़क धंसने का सिलसिला शुरू हुआ। देखते-देखते 20 मीटर दायरे में सड़क सात फीट तक धंस गई। सड़क धंसने लगी त...