चंदौली, अगस्त 21 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कुंवर जितेन्द्र प्रताप सिंह ने 19 साल पुराने मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी में तोड़फोड़ और भाजपा का झंडा फूंकने के मामले में चकिया कस्बा क्षेत्र के दो भाजपा नेताओं को बुधवार को एनबीडब्ल्यू के वारंट के बाद जेल भेज दिया। न्यायालय की कार्यवाही के बाद भाजपा के गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बीते वर्ष 2006 में नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान भाजपा ने अशोक कुमार बागी का टिकट काटकर राजेंद्र प्रसाद जायसवाल को टिकट दे दिया था। टिकट कटने के बाद अशोक बागी सहित उनके भाजपा के समर्थकों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। जिसको लेकर रघुनाथपुर गांव निवासी मदन पांडेय की टोयोटा क्वालिस में सवार होकर चकिया पहुंचे तत्कालीन भाजपा के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह को र...