प्रयागराज, जुलाई 24 -- प्रयागराज। चकिया में पूर्व सांसद अतीक अहमद के आवास के सामने सीवर लाइन की मरम्मत हो गई है। चार दिन की कोशिश के बाद फटे पाइप की मरम्मत हो पाई। पार्षद मिथिलेश सिंह ने बताया कि गुरुवार से धंसी सड़क को पाटा जाएगा। 20 मीटर दायरे में सड़क सात फीट तक धंसने के चलते इसके आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं। व्यस्त मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित है। क्षेत्र में पेयजल का भी संकट है। भूमिगत केबिल बिछाने के लिए ड्रिलिंग के दौरान पहले सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हुई। इसके बाद सड़क धीरे-धीरे धंस गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...