मोतिहारी, फरवरी 15 -- चकिया, हिटी। चकिया नगर परिषद क्षेत्र के लेवाना पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर शनिवार से सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा में विषय से संबंधित सरल प्रश्न होने से परीक्षार्थी समय पर सभी प्रश्नों का उत्तर दिए। परीक्षा देकर बाहर निकल रहे परीक्षार्थी सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, राजेश कुमार, मनोज कुमार व अन्य ने बताया कि प्रश्न विषय आधारित होने से परीक्षार्थी को उतर लिखने में कोई परेशानी नहीं हुई। उधर केंद्राधीक्षक काजल शर्मा तथा उप केंद्राधीक्षक कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर कुल 202 परीक्षार्थियों में 197 परीक्षार्थी उपस्थित थे, जबकि 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्ता...