चंदौली, अगस्त 14 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता और सुस्ती के कारण अवैध अस्तपालों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। हाल यह है कि चकिया नगर के बुद्धपुर कॉलोनी में जिस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन एक साल पहले खत्म हो गया था, उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को बुधवार 13 जुलाई को हुई। अवैध तरीके से अस्पताल संचालन की शिकायत जब डीएम तक पहुंची तब जाकर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की। चकिया नगर में अवैध अस्पताल और पैथालॉजी सेंटर की शिकायत मिलने पर बुधवार को एडिशनल सीएमओ संजय कुमार सिंह और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर विकास सिन्हा ने नगर के बुद्धनगर कॉलोनी में अवैध तरीके से संचालित पृथ्वीराज चौहान अस्पताल पर छापेमारी की। इस दौरान जब अस्पताल संबंधी कागजात की ज...