मोतिहारी, मई 18 -- चकिया, एक संवाददाता थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। अचानक हुई मौत से गांव समेत शुभचिंतकों में मातम पसर गया जबकि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। पहली घटना शनिवार की देर शाम शीतलपुर मेला बाजार के पास घटी। इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को धक्का मार दिया। जिस कारण बाइक पर सवार उपरोक्त गांव निवासी विशाल दास का 38 वर्षीय पुत्र उमेश दास की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर बताया गया है कि उमेश दास बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि उसी क्रम में अज्ञात वाहन चालक ने धक्का मार दिया। जिस कारण उनकी मौत हो गई । वहीं, मौके का लाभ उठ...