चंदौली, फरवरी 25 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मनरेगा, राज्य वित्त और केन्द्रीय वित्त के मद में कुल सात करोड़ कार्यों की कई परियोजनाओं को पास किया गया। बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों की ओर से विकास कार्यों के 150 प्रस्ताव रखे गये। क्षेत्र पंचायत की बैठक में कृषि विभाग द्वारा लोगों को फार्मर रजिस्ट्री जल्द से जल्द कराने की बात कही गई। वहीं बैठक में सहकारिता, समाज कल्याण, पंचायती राज, कृषि उद्यान, बिजली, युवा कल्याण और बाल विकास परियोजना के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की ओर से संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके साथ ही बीडीओ विकास सिंह ने मनरेगा के तहत 5 करोड़ और राज्य वित्त एवं केन्द्रीय वित्त आयोग की क्षेत्र पंचायत...