चंदौली, जून 6 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चकिया के बोर्ड की बैठक गुरुवार को सभागार में हुई। बैठक में नगर के विकास के लिए सदस्यों ने चर्चा की। इस दौरान अपने अपने वार्डों की समस्याओं को रखा। इसके बाद बैठक में बुनियादी सुविधाओं के विकास सहित विभिन्न कार्यों के लिए प्रस्ताव लाया गया। इस पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से 27 करोड़, 14 लाख, 93 हजार, 565 रुपए के विकास कार्यों पर मुहर लगाते हुए प्रस्तावों को पास कर दिया। गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। जिसमें बोर्ड की बैठक में पिछली कार्रवाई की पुष्टि के बाद तैयार किए गए प्रस्तावों पर चर्चा हुई। सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में बिजली, पानी, इंटरलाकिंग, प्रकाश सहित विभिन्न मुद्दों को उठाया। वहीं बैठक में नगर में बनने वाले कान्हा गौशाला ...