बेगुसराय, नवम्बर 21 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया से जीरोमाइल के बीच एनएच-31 व बीहट-रिफाइनरी सड़क पर उड़ रही छाय की वजह से हो रहे सड़क हादसे तथा स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल असर को देखते हुए गुरुवार को जिला प्रशासन व एनटीपीसी प्रबंधन के बीच बैठक हुई। बैठक में हाईवा ट्रक से हो रही ओवरलोडेड छाय की ढुलाई की वजह से आवागमन के दौरान सड़क पर छाय गिरने से बाइक व साइकिल चालकों की आंखों में आवागमन के दौरान उड़कर छाय पड़ने से चालकों को संतुलन बिगड़ने की वजह से सड़क हादसे होने के साथ सड़क पर गिरे छाय से बाइक चालकों के फिसल कर गिरने का भय बना रहता है। उक्त समस्याओं के निदान को लेकर बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने एनटीपीसी परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्णय लिए हैं। अधिकारियों के साथ हुई बैठक में हाईवा ट्रक पर अंडरलोड छाय भरने, छाय को तिरपाल या ...