बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- सिमरिया धाम। चकिया थाना के समीप स्थित गड्ढे के पास शुक्रवार को एक अधेड़ का शव बरामद होने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। हालांकि, खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव मिलने की खबर से लोगों का हुजूम शव देखने के लिए जुट गया। चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 52 वर्ष है और माथे पर चंदन भी लगाए हुए है। शव की शिनाख्त होने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। हालांकि, उन्होंने आशंका जताते हुए बताया कि हो सकता है कि वह गंगा स्नान कर सिमरिया से लौट रहा होगा और इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी हो। दूसरी ओर स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि इसकी हत्या कहीं और कर शव यहां लाकर फेंक दिया...