बेगुसराय, जुलाई 23 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सोनपुर रेल मंडल क्षेत्र की अंतिम सीमा पर मौजूद चकिया थर्मल हॉल्ट पर मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। इस वजह से उक्त हॉल्ट से अवागमन करने वाले रेल यात्री अपने आप को ठगा महसूस करते हैं। वर्ष 2004 में रेलमंत्री रहे नीतीश कुमार ने ही चकिया पहुंचकर उक्त हॉल्ट का उद्घाटन किया था। चकिया निवासी अधिवक्ता अवधेश राय ने कहा कि सोनपुर व दानापुर रेल मंडल क्षेत्र की सीमा पर मौजूद उक्त हॉल्ट एनटीपीसी बरौनी, खाद कारखाना व सिमरिया गंगानदी के समीप पड़ता है। कहा कि उक्त हॉल्ट को नेशनल हाइवे 31 सड़क से सटे होने से यात्रियों को अवागमन के दौरान काफी सहूलियत होगी। इसके अलावे चकिया थाना को भी समीप रहने से सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी बेहतर होगी। क्षेत्रीय विकास मोर्चा के संयोजक फुलेना पासवान व अभिनेष कुमार ने कहा कि च...