चंदौली, दिसम्बर 2 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया विकासखंड के अमरा उत्तरी गांव निवासी विशाल पाल ने वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की 48 किलो भार वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। विशाल ने उपलब्धि हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विशाल पाल कुश्ती की ट्रेनिंग नंदनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज गोंडा में लेते हैं। वे डीएवी इंटर कॉलेज नवाबगंज गोंडा में पढ़ाई भी कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने पर उनके पिता धर्मेंद्र पाल ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...