चंदौली, जुलाई 30 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक हुई। इसमें प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालय निर्माण, मॉडल ग्राम विकास एवं आरआरसी सेंटर से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान सहज जन सेवा केंद्र के संचालन में सबसे खराब प्रदर्शन चकिया एवं चहनियां का मिला। इसपर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित बीडीओ और एडीओ पंचायत को फटकार लगाई। साथ ही चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश दिया। वहीं एक सप्ताह के भीतर शत प्रतिशत संचालन करने की हिदायत दी। चेताया कि अन्यथा के दशा में डीपीआरओ और संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत की जिम्मेदारी तय की जाएगी। डीएम ने जिला पंचायती राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जिले की...