चंदौली, मई 20 -- शिकारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया-अहरौरा मार्ग पर सड़क किनारे कई पेड़ सूख गए हैं। इससे तेज आंधी पानी में सड़क पर इनके गिरने की आशंका बनी हुई है। पेड़ से बिजली के केबिल भी गुजर रहे हैं। जिससे हमेशा हादसे का भय बना रहता है। ग्रामीण और आसपास निवास करने वाले लोगों ने पेड़ काटने की मांग की है ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर दिन रात वाहनों का हमेशा आवागमन होता रहता है। चंदौली से मिर्जापुर इस मार्ग से लोग आते जाते हैं। सड़क किनारे शीशम सहित अन्य काफी संख्या में पेड़ सूख चुके है और गिरने के कगार पर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस पर न वन विभाग और न ही वन निगम और पीडब्ल्यूडी ध्यान दे रहा है।क्षेत्र के बलिया खुर्द गांव निवासी सुनील गुप्ता एवं पूर्व ग्राम प्रधान कमलेशपति कुशवाहा का कहना है क...