मोतिहारी, दिसम्बर 28 -- चकिया। अनुमण्डलीय अस्पताल में मरीजों को बेडशीट, कंबल, हीटर और गर्म पानी की व्यवस्था नहीं है। कई मरीजों को बेडशीट मिलता है तो कई को नहीं भी मिल पाता है। किसी-किसी मरीज को बेडशीट मिलता है तो उसकी सफाई सही नहीं हुई रहती है। मधुछपरा निवासी प्रसूता सीमा देवी के पति बाला महतो का कहना है कि अपने घर से बेडशीट और कंबल लेकर आए हुए हैं। मरीज के पति का कहना है कि अस्पताल में दवा और सुई नहीं मिलती है, बाहर से खरीद कर लाना पड़ रहा है। साथ ही साथ मरीज के लिए पानी बाहर से खरीद कर चाय की दुकान से गर्म करवा कर लाना पड़ रहा है। तब जाकर अपने मरीज को गर्म पानी पिला पाते हैं और मरीज को खाना भी बाहर से खरीद कर ही खिलाते हैं। मरीजों को बीमारी से संबंधित सभी दवाईयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। उन्हें कुछ ही दवाईयां अस्पताल से मिलते हैं। बा...