मोतिहारी, मई 10 -- चकिया थाना क्षेत्र के पूरनछपरा बाजार कर लौट रहे एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की गुरुवार को मुजफ्फरपुर में ईलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक थाना क्षेत्र के गणेश सिरसिया गांव के वार्ड एक निवासी श्रीभगवान यादव का पुत्र राजेश राय था। मारपीट की घटना बीते मंगलवार की देर शाम की है। अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि अभी तक पुलिस को आवेदन नहीं मिला है। इस संबंध में मृतक के भाई कृष्णा यादव ने बताया कि मृतक उनका भाई मंगलवार कि शाम पूरनछपरा बाजार पर मार्केटिंग करने गए थे। बाजार से लौटते समय रास्ते में कुछ लोग उसके भाई को घेर कर मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने पर परिजनों के सहयोग से स्थानीय अनुमण्डलीय अस्पताल लाया। जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक ई...