मोतिहारी, मई 2 -- चकिया प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में डोर टू डोर कचरा उठाव की व्यवस्था चरमरा गई है। कचरा उठाव को लेकर लचर व्यवस्था से गांव गांव के लोग परेशान हैं। लेकिन विभाग उदासीन बना हैं। जिसके चलते गांवों में कचरा बिखरा पड़ा है। सड़क के किनारे कचरा फैला होने के चलते आने जाने वालेलोगों को परेशानी हो रही है। कचरा से निकलने वाली बदबू से गांव के लोग परेशान हैं। ग्रामीण बिपिन कुमार, सोहन कुमार, सुरेश सिंह आदि ने बताया कि कचरा उठाव के लिए पंचायतों में गाड़ियों की खरीदारी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...