मोतिहारी, नवम्बर 1 -- चकिया, एक संवाददाता। चकिया बाजार के अधिकांश चौक पर लगी हुई स्ट्रीट लाइट काफी समय से खराब पड़ी हुई है। जितने भी नए वार्ड बने हैं,वहां के सभी जगहों में से बहुत ही कम जगह है जहां पर स्ट्रीट लाइट लगी है। जो पुराने वार्ड हैं वहां पर स्ट्रीट लाइट लगा हुआ तो है किंतू कितने समय से खराब पड़े रहने के कारण वहां का लाइट केवल शोभा का एक वस्तु बनकर रह गया है। सरकार की योजना के अनुरूप लोगों को सही तरीके से स्ट्रीट लाइट का लाभ नहीं मिल रहा है। किसी-किसी जगह का स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से खराब है, तो किसी जगह का लाइट मामुली तकनिकी गड़बड़ी होने के कारण खराब है। जिसका रिपेयरिंग तक नहीं हो पा रहा है। कई जगहों पर अभी तक लाइट की व्यवस्था नहीं गई है। मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट निश्चय योजना बिहार सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक वार्ड...