विकासनगर, अक्टूबर 12 -- त्यूणी,संवाददाता। चकराता वन प्रभाग में शनिवार रात को देवधार रेंज के सितकी बीट में प्रतिबंधित शीशम की लकड़ी के अवैध कटान का मामला सामने आया है। वन विभाग ने यहां 23 नग शीशम की लकड़ी बरामद की है। वन विभाग के सक्रिय होते ही तस्कर अधेंरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। त्यूणी से लगी सितकी वीट के टोंस नदी किनारे लकड़ी तस्करों ने प्रतिबंधित प्रजाति शीशम का अवैध कटान कर दिया। शनिवार रात को तस्कर लकड़ी की ढुलाल की योजना बनाई थी। लेकिन वन बीट आधिकारी को लकड़ी चोरी की भनक लग गई। जिसके बाद उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी देवघार को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी देवघार शिव प्रसाद गैरोला ने टीम गठित कर जेपीआरआर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घेराबंदी कर दी। लेकिन तस्कर रात में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। देवघार रेंज कर्मिय...