गया, अगस्त 26 -- विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 6 सितंबर को उद्घाटन के साथ शुरू हो जाएगा। 7 सितंबर से गया जी में पिंडदान शुरू हो जाएगा। देश-विदेश से आने वाले पिंडदानियों के लिए गयाधाम सज-धज कर तैयार हो रहा है। विष्णुनगरी को तैयार करने में जिला प्रशासन, गयापाल से लेकर समाजसेवी तक जुट गए हैं। पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण पिंडवेदियों की साफ-सफाई से लेकर रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। अधिकतर वेदियों का काम पूरा हो चुका है। इस काम में गयापाल से लेकर समाजसेवी तक लगे हैं। पितृपक्ष मेला को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विष्णुपद परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण हो रहा है। पितृपक्ष को लेकर अधिकतर वेदियों की साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम पूरा गयाधाम की कुल 45 पिंडवेदियों पर मुख्य रूप से पिंडदान होता है। इसमें तालाब भी शामिल हैं। श्री विष्णुप...