रामपुर, सितम्बर 16 -- रामपुर। बारिश में बदहाल हो चुकी सड़कों की मरम्मत दीपावली से पहले कराई जाएगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को साढ़े तीन करोड़ रुपये जारी हो गए हैं। रामपुर में लोक निर्माण विभाग के दोनों खंडों निर्माण खंड और प्रांतीय खंड के पास कुल 2209 किलोमीटर सड़कें हैं, जिनमें से 847 ग्रामीण क्षेत्रों की हैं। बारिश ने इन ग्रामीण मार्गों की हालत ज्यादा खराब की है। जहां कई मार्गों पर पैच वर्क संभव है, वहीं कुछ इतने जर्जर हैं कि उन्हें व्यापक मरम्मत की जरूरत है। पीडब्ल्यूडी ने सड़कों के गड्ढे भरने (पैच रिपेयर) का काम प्रारंभ कर दिया है। दीपावली से पहले इन सड़कों के गड्ढों को भरा जाएगा। पैच वर्क के लिए जारी कुल बजट में से सबसे बड़ा हिस्सा तीन करोड़ रुपये प्रांतीय खंड को आवंटित किया गया है। यह खंड स्वार, टांडा तहसील के पूरे इलाके और बिलास...