लखीसराय, फरवरी 9 -- चानन, निज संवाददाता। चानन इलाके के जर्जर व पुरानी ग्रामीण सड़कों का कायाकल्प होने वाला है। जर्जर सड़कें को नए सिरे से निर्माण कराया जायेगा। विभाग द्वारा इस पर काम शुरू कर दिया गया है। चानन ब्लॉक को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मननपुर-मलिया, मननपुर गुमटी से भंडार गांव पूर्वी भाग यादव टोला भाया ब्राह्मणी स्थान, मननपुर मुख्य सड़क से निमिया टांड टोला होते हुए आदिवासी टोला कोड़ासी, टीओ-4 मननपुर से नगरदार यादव टोला तक बनी सड़क को नए सिरे से निर्माण कराया जायेगा। ये सभी सड़कों की निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य प्रारंभ होगा। संग्रामपुर मुखिया दीपक सिंह ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री सह सांसद ललन सिंह एवं स्थानीय विधायक प्रह्लाद यादव के प्रयास से चानन में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। एक दशक से नहीं बनी थी सड़क : मननपुर गुमटी से भंडा...