जमुई, नवम्बर 23 -- सोनो, निज संवाददाता। सम्पन्न विधानसभा चुनाव में चकाई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एनडीए के उम्मीदवार पूर्व मंत्री सुमित सिंह का चुनाव में हुए पराजय की समीक्षा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक जदयू प्रखंड अध्यक्ष गुरुदयाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में घटक दल कार्यकर्ता के अलावे पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय युवा शामिल हुए। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने चुनावी हार की समीक्षा के दौरान इस बात पर गंभीर चर्चा की आखिर इस चुनाव में पराजय के लिये कहाँ कहाँ चूक हुई भविष्य में उन कमियों को दूर कर पार्टी व संगठन को ओर भी ज्यादा शशक्त बनाना है। बैठक में उपस्थित गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं ने चुनावी हार की समीक्षा करते हुए अपने अपने सुझाव दिये साथ ही भविष्य में चुनावी समर में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये क्...