जमुई, फरवरी 21 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई विधानसभा की जर्जर सड़कों का शीघ्र ही कायाकल्प होगा। इसके लिए संबंधित सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। जमुई जिले में कुल 144 जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिली है। जिसमें चकाई विधानसभा क्षेत्र की 92 सड़के शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि बड़ी संख्या में चकाई विधानसभा की सड़कें जर्जर हो गई थी। उन सभी सड़कों की जीर्णोद्धार की सख्त जरूरत थी। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक व मंत्री सुमित कुमार सिंह लगातार प्रयासरत थे। ऐसे में उन सभी सड़कों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिल गई है। इन सड़कों के जीर्णोद्धार से क्षेत्र की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी और उन्हें आवागमन में सुविधा मिलेगी। ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव उज्ज्वल कुमार सिंह...