जमुई, सितम्बर 10 -- चकाई,निज प्रतिनिधि मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर द्वारा आयोजित यूजी सेमेस्टर 4 की परीक्षा स्थानीय फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय में मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुआ। पहली पाली में बॉटनी, केमिस्ट्री, मैथ, फिजिक्स, जूलॉजी, कॉमर्स एवं ज्योग्राफी तथा दूसरी पाली में अंग्रेजी, हिंदी ,फिलासफी,एवं एआईएच विषय की परीक्षा आयोजित हुई।मंगलवार को दोनों पालियों को मिलाकर 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पी पी वाई कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ रविशंकर यादव ने बताया कि स्नातक यूजी सेमेस्टर 4 की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुआ। इस केंद्र पर डॉ० अरविन्द कुमार कॉलेज विशनपुर एवं डी० एस. एम०कॉलेज झाझा के स्नातक यूजी सेमेस्टर 4 के छात्र छात्रा की परीक्षा हुई। परीक्षा में पहली पाली में 179 परीक्षार्...