जमुई, मई 23 -- चकाई । निज संवाददाता बीते बुधवार की रात आठ बजे के करीब प्रखंड के खास चकाई गांव में लगे ट्रांसफरमर के निकट 11000 वोल्ट के बिजली के तार पर वज्रपात होने से लगभग 50 मीटर से अधिक बिजली का तार जल गया। वहीं इसके प्रभाव से आस पास के कई घरों में चल रहा पंखा, टीवी, बिजली का मीटर भी जल गया। खास चकाई निवासी सह अवकाश प्राप्त प्रधनाध्यापक लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि ग्यारह हजार वोल्ट के तार पर ठनका गिरने से उनके यहां एवं उनके अन्य पड़ोसियों के यहां काफी क्षति हुई है। वहीं जब इस घटना की सूचना देने के लिए बिजली विभाग के जेई कृष्णनंदन कुमार को फोन लगाया तो रात को उन्होंने फोन नही उठाया और ना ही चकाई पावर हाउस के बिजली कर्मियों ने फोन उठाया। वहीं इस घटना से पूरा गांव का बिजली लगभग बीस घंटे से बाधित है। इस बाबत जब जेई से पूछा गया तो उन्होंन...