जमुई, अगस्त 19 -- चन्द्रमंडीह। निज संवाददाता चकाई प्रखंड में लगभग शत-प्रतिशत धान रोपा होने को लेकर किसान जहां खुश हैं वहीं यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत के बयोबृद्ध किसान प्रफुल राय, जनार्दन राय, बसंत राय,धनंजय राय, प्रदीप राय, जयदेव राय, माणिक पांडेय, राहुल पांडेय, नित्यानंद चौधरी, सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि इस बार अच्छी मानसून की वर्षा होने से धान रोपा लगभग शत-प्रतिशत हुई लेकिन समय पर खाद नहीं मिलने से बहुत परेशानी हो रही है। धान में समय से खाद नहीं पड़ने से धान में ग्रोथ नहीं बन पा रहा है। जबकि चकाई बाजार में एक दो दूकान छोड़कर सभी लाइसेंस धारी खाद बिक्रेता द्वारा यूरिया खाद की स्टॉक को दबा दिया जाता है और फिर मनमाने कीमत पर बेचीं जाती है। जिससे किसानों को उंचे दाम पर यूरिया खाद खरीदना पड़ रह...