जमुई, अप्रैल 13 -- चकाई में पोस्ट ऑफिस का लिंक फेल रहने से उपभोक्ता परेशान चकाई में पोस्ट ऑफिस का लिंक फेल रहने से उपभोक्ता परेशान चकाई,निज प्रतिनिधि चकाई पोस्ट ऑफिस में दो दिनों से लिंक फैल रहने की समस्या बनी हुई है।जिससे पोस्टऑफिस का बैंकिंग लेन देन का कार्य प्रभावित हो गया है। पोस्टऑफिस का लिंक फेल रहने से लें दें वाले ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।लोगो को अपनी जरूरत के लिए इंडिया पोस्ट बैंक से पैसे निकालने के लिए पोस्टऑफिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है।भारतीय डाक विभाग को डिजीटल युग में जोड़कर हाईटेक बना दिया। वहीं डाक घरों में लिंक फेल रहने से इस हाईटेक पर ग्रहण लग रहा है। चकाई पोस्टऑफिस में ठीक ऐसी ही स्थिति पिछले कई दिनों से हो रही है। गांव के दूर दराज के लोग डाकघर में अपनी जरूरती काम के लिये पैसे निकासी के लिये आते ह...