जमुई, अक्टूबर 23 -- जमुई। सुधांशु लाल जमुई के चार विधान सभा सीट के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है। जिले के चार विधान सभा सीट के लिए 41 उम्मीदवार मैदान में है। जिले में राजग से एक सीट पर भाजपा, दो सीट पर जद यू एवं एक सीट पर हम के उम्मीदवार मैदान में है। हालांकि सभी उम्मीदवार पहले से ही अपने-अपने इलाके के विधायक हैं। बस चकाई में मंत्री सुमित सिंह इस बार जद यू के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। वहीं जमुई में राजद ने अपना उम्मीदवार बदलकर एमआई समीकरण को साधा है। अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इसमें कितनी सफलता मिलती है। लेकिन राजग के उम्मीदवार जहां पहले से ही लगभग तय थे वहीं महागठबंधन के उम्मीदवार नामांकन के अंतिम दिन सामने आए। महागठबंधन की बात करें तो चकाई छोड़ सभी तीन सीट पर नए उम्मीदवार सामने आए हैं। बांका के सांसद रहे जयप्रकाश नारा...