जमुई, जून 27 -- चकाई । निज संवाददाता चकाई भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, कुशल समाजसेवी, सह कथावाचक शालिग्राम पांडेय को अखिल भारतीय श्रोतरीय ब्राह्मण विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज पांडेय राष्ट्रीय महासचिव एवं कोर कमिटी के सभी शीषर्स्थ नेतृत्व द्वारा शालिग्राम पांडेय जी का सामाजिक कार्यों में निरंतर लगे रहना, एवम् समाज को संगठित करने की अद्भुत कार्यशैली को परखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्णय लेते हुए शालिग्राम पांडेय जी को बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति कर दी गई। इनके चयन होने पर समाज के लोगों सहित अन्य इष्ट मित्रों द्वारा भी शुभकामना संदेश संप्रेषित लगातार किए जा रहे हैं। इनके प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर चकाई सहित समस्त जमुई जिले के सभी वर्गों में खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...