जमुई, अक्टूबर 6 -- चकाई,निज प्रतिनिधि प्रखंड को लगातार विकास योजनाओं की सौगात मिल रही है। रविवार को भी मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार सिंह द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 20 करोड़ की विकास योजनाओं की आधारशिला रखी गई। मंत्री द्वारा बारी-बारी से सभी कार्यस्थल पर पहुंच वहां लगे शिलापट्ट का पर्दा उठा एवं फीता काटकर तथा नारियल फोड़ योजनाओं का कार्यारंभ किया गया। मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि वे चकाई के चौमुखी विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। लगातार विभिन्न तरह की विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा चकाई के हर कोने तक पक्की सड़कें पहुंचे, ताकि लोगों को बेहतर सुविधायें और नए अवसर मिल सकें। इसी सोच के साथ मैं विकास की नई उंचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर काम कर रहा हूं। उन्होंने उपस्थित लोग...