जमुई, जनवरी 31 -- चकाई । निज प्रतिनिधि स्थानीय एस के प्लस टू हाईस्कुल मैदान में गुरुवार को आदिवासी संथाल समाज के द्वारा भव्य सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय प्रसाद, लुकस सोरेन , मानवेल मुर्मू,आयोजन समिति से जुड़े पूर्व जिलापार्षद रामलखन मुर्मू आदि द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से वेलकम गीत एवं माल्यापर्ण कर किया गया। इस मौके पर समाज की युवक-युवतियों द्वारा पारंपरिक नृत्य, गीत, संगीत सहित अन्य कलाओं का प्रदर्शन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आदिवासी संस्कृति की काफी मजबूत विरासत रही है। संस्कृति की पहचान को कायम रखने में एैसे कार्यक्रम मिल के पत्थर साबित होगें। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज में प्रकृति की पूजा का...