गिरडीह, अगस्त 20 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बिहार के चकाई से इन दिनों बड़े पैमाने पर बेंगाबाद इलाके में घटिया पेट्रोलियम पदार्थ खपाए जा रहे हैं। इस गोरखधंधा में चकाई थाना क्षेत्र का एक गिरोह सक्रिय है। गिरोह के सदस्यों द्वारा पुलिस की नजरों से छुपकर अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, धंधेबाजों द्वारा कभी रात के अंधेरे में ऑटो या फिर स्कूल वैन की आड़ में घटिया पेट्रोलियम पदार्थ की आपूर्ति की जा रही है। घटिया डीजल पेट्रोल की खरीददारी हरिला पंचायत के एक कारोबारी द्वारा की जा रही है। फिर वे चौक चौराहे पर खुदरा भाव में बेचनेवाले लोगों को इसकी आपूर्ति करते हैं। यही कारण है कि रोड किनारे खुदरा विक्रेताओं द्वारा अनाधिकृत रुप से खुलेआम इसकी बिक्री की जा रही है। यह पेट्रोल वाहन में उपयोग करने के बाद इंजन स्टार्ट करने में परेशानी ...