सहारनपुर, नवम्बर 15 -- पुवांरका क्षेत्र में चकहरेटी की अर्जुन नामक उचित दर की दुकान पर जिला पूर्ति विभाग द्वारा सील लगाने की कार्रवाई के बाद कार्ड धारकों का कहना है कि उन्हे राशन लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। रूपेश, निर्मल, सुनीता, बबिता, सविता, ममता, उषा और संतोष समेत कई लोग सुबह से ही राशन लेने के लिए दुकानों के चक्कर काट रहे हैं, काफी परेशानी के बावजूद समाधान नहीं निकल पा रहा है। उन्होंने बताया कि पुष्पांजलि विहार और नुमाइश कैंप की दुकानों में भी कार्ड धारकों को राशन नहीं मिला। संतोष का आरोप है कि उन्हें पांच यूनिट का राशन 25 किलो की बजाय 20 किलो दिया गया। डीएसओ नीरज सिंह ने बताया कि उक्त दुकान सील है लेकिन उसका गल्ला अन्य दुकानों पर है आसपास से क्षेत्र के लोगों के राशन लेने के लिए व्यवस्था की गई है। जल्द ही परेशानियों का न...