सीवान, सितम्बर 15 -- रघुनाथपुर। सीमावर्ती यूपी के बलिया जिले के चकविलियम गांव के सुनील यादव की सात वर्षीय पुत्री सृष्टि यादव की नदी में डूबने से मौत हो गई। दूसरी कक्षा की छात्रा शनिवार की शाम में जीउतिया पर्व के पहले दिन अपनी मां और अन्य लोगों के साथ नहानेगई थी। जहां गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। नदी के किनारे बसा यह चकविलियम गांव नदी इस पार है जो गभीरार गांव से जुड़ा हुआ है। सृष्टि गभीरार के ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...