सहरसा, जनवरी 16 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। सिहौल पंचायत के चकला टोला अवस्थित मां कमला स्थान में आयोजित तीन दिवसीय रामधूनी यज्ञ में खगडिया से आये कलाकारों ने आकर्षक झांकी दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। चानन सिसबा(खगडिया) से आये कलाकारों ने विभिन्न तरह की झांकी की प्रस्तुति की। कार्यक्रम देखने के लिये बडी संख्या में लोग जमा थे। झांकी की बेहतर प्रस्तुति पर मां कमला युवा कमिटी सदस्य एवं उपस्थित दर्शकों ने पुरस्कृत कर कलाकारों को सम्मानित किया। मां कमला कमिटी के सदस्यों ने सफल आयोजन के लिये स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...