लातेहार, सितम्बर 30 -- चंदवा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती तिलैयादामर महुआटांड़ जंगल में मंगलवार को एक जंगली जानवर ने किसान सतीश गंझू के बैल पर हमला कर उसे मार डाला। हमले के बाद जानवर ने बैल का सिर और गर्दन को खा गया। घटनास्थल पर उक्त जंगली जानवर के पंजे के निशान हैं जिससे ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि यह वारदात बाघ की हो सकती है। इस घटना की खबर फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और ग्रामीण भयभीत हैं। सूचना मिलते ही मुखिया रंजीत एक्का ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वन रक्षी सतीश पांडेय व वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी। वन विभाग के कर्मियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों...