लातेहार, सितम्बर 13 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड के चकला स्थित खेल मैदान में चकला मुखिया रंजीता एक्का एवं फ्रेंड्स क्लब के नेतृत्व में आयोजित 15 दिवसीय भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जंगबाज क्लब टाकू बनाम एफसी क्लब रांची के बीच खेला गया। जिसमें टाकू की टीम जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल के मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि चंदवा पश्चिमी जिप सदस्य सरोज देवी, ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव, मुखिया रंजीता एक्का, राजेश शाही समेत अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को 51 हजार रुपए नकद, खस्सी एवं ट्राफी व उप विजेता टीम को 25 हजार नकद, खस्सी व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावे तृतीय पर अमृत ब्रदर साम्बो और चतुर्थ पर फ्रेंड्स क्लब चकला रही। मौके पर अतिथियों ने कहा कि झारखंड में युवाओं के बीच ...