उन्नाव, फरवरी 23 -- चकलवंशी, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के चकलवंशी में परियर मार्ग स्थित घर में शनिवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने गोदाम को चपेट में ले लिया। परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। मगर, सफलता नहीं मिली तो फायर स्टेशन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हालांकि, परचून का सामान पूरी तरह जल गया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल को दी है। चकलवंशी के परियर मार्ग पर रहने वाले रंजीत कुमार घर पर परचून की थोक और फुटकर दुकान चलाता है। घर के अंदर ही गोदाम बना रखा था। जबकि, दूसरी मंजिल पर परिवार के साथ रहता है। शनिवार देर रात शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई। इससे बीड़ी, सिगरेट, माचिस, साबुन, सब्जी और पा...