पीलीभीत, जुलाई 14 -- पूरनपुर। घुघंचाई थाना क्षेत्र के गांव जितोरिया टांडा के रहने वाले इंद्रजीत पुत्र रामदीन ने थाने में दी गई तहरीर में कहा कि वह रविवार को अपने खेत में खाद लगा रहा था। इस दौरान बच्चों ने पशुओं को चकरोड पर चढ़ा दिया। इस बात से नाराज होकर पड़ोसी काश्तकार ने बच्चों के साथ गालीगलौज की। विरोध करने पर उसको जाति सूचक गालियां देते हुए उसकी पिटाई कर दी। उसने कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...