मैनपुरी, मई 21 -- घिरोर के ग्राम अटा हरैना के एक दर्जन ग्रामीणों ने चकरोड पर कब्जे को लेकर तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन किया और डीएम को शिकायती पत्र देकर कब्जा धारकों पर कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव अटा हरैना के चकरोड पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रधान द्वारा चकरोड पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह रास्ता कई दशक पुराना है। ग्रामवासियों के निकलने का एकमात्र रास्ता है। जिसे भी बंद किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ग्राम सभा की जमीन को रकवा के अनुसार पूरी नापजोख कराकर व चकरोड को पूर्व के अनुसार कब्जा मुक्त कराने की मांग की। जिससे लोगों का आवागमन सुचारू हो सके। ग्रामीण नेम सिंह, नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, भूरे, खिलाड़ी, आकाश, सुशील, बृजेश कुमार, नीरज, सं...